Rajasthan Royals face a race against time to climb out of the bottom two in the Indian Premier League Points Table when they host Mumbai Indians at the Sawai Man Singh Stadium in Jaipur in the first of two IPL 2019 matches to be played on Saturday. MI, who climbed to second spot with their win against Delhi Capitals on Thursday, have won five of their last six matches, the only defeat having come against Rajasthan Royals.
खराब फार्म से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगी।आठ मैचों में छह हार और सिर्फ दो जीत के बाद टीम आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर चल रही है और मेजबान टीम मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करने अपने अभियान में नई जान फूंकने का प्रयास करेगी।
#IPL2019 #MIvsRR #RohitSharma #AjinkyaRahane